विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र में बनी सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाकर यातायात किया गया सुदृढ़
कटनी : जिले में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आमजन के लिए परेशानी-मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं निगमायुक्त के निर्देश पर विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र में सुधारात्मक कार्रवाई की गई।
पूर्व में क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 को संबंधित टीम द्वारा विश्वकर्मा पार्क परिसर से अतिक्रमण हटाया गया तथा वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल को सुरक्षित किया गया।
पार्किंग स्थल को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने हेतु चूने से आउटलाइन बनाई गई और दोपहिया वाहनों को निर्धारित स्थान के भीतर सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराया गया।
इस पहल से क्षेत्र में जाम की समस्या में कमी आएगी, वाहनों की आवाजाही सुचारु होगी तथा स्थानीय नागरिकों को दैनिक आवागमन में राहत मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र का यातायात अधिक अनुशासित एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाए तथा दोबारा अतिक्रमण या अव्यवस्थित पार्किंग पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment