पीपरोध देशी–अंग्रेजी शराब दुकान में बिजली मीटर से गड़बड़ी के आरोप, बिजली मीटर कहीशराब दुकान कही

 पीपरोध देशी–अंग्रेजी शराब दुकान में बिजली मीटर से गड़बड़ी के आरोप, बिजली मीटर कही तो शराब दुकान कही





कटनी :कटनी जिले के पीपरोध स्थित अंग्रेजी–देशी शराब दुकान में बिजली मीटर से कथित गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान संचालक सिद्धार्थ जायसवाल के शराब ठेके पर लगा बिजली मीटर दिखावे के लिए तो चालू रहता है, लेकिन उसकी रीडिंग पहले की स्थिति पर ही स्थिर रहती है।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मीटर की लाइट जलती रहती है, जिससे मीटर के चालू होने का भ्रम होता है, जबकि रीडिंग आगे नहीं बढ़ती। आरोप है कि जांच के दौरान जब भी कोई अधिकारी वहां पहुंचता है, तो उसे यही फिक्स रीडिंग दिखाई जाती है।


इन आरोपों के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है और विभागीय जांच की मांग उठ रही है।



---


विद्युत कनेक्शन को लेकर भी सवाल


सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में जिस स्थान पर राज शराब ठेका संचालित था, वहां से लगभग 500 मीटर दूर नए स्थान पर यह शराब दुकान संचालित की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ विद्युत कनेक्शन का कार्य प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।


स्थल पर मौजूद कर्मचारियों से जब मीटर में संभावित गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका कहना था कि

“कनेक्शन अभी पूरा नहीं हुआ है, और फिलहाल दुकान की बिजली इन्वर्टर से चलाई जा रही है।” वही सूत्रों की माने तो चालू लाइन मे पाइवेट आदमी के द्वारा बिजली समन्धित काम कराया जा रहा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post