अब जानिए कौन है आपका ऑटो चालक, कटनी में लागू हुआ “आपका सारथी कौन” अभियान

 अब जानिए कौन है आपका ऑटो चालक, कटनी में लागू हुआ “आपका सारथी कौन” अभियान




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कटनी पुलिस द्वारा *“आपका सारथी कौन”* अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभिनव पहल कटनी जिले के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों कटनी, कटनी मुडवारा एवं कटनी साउथ पर प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य ऑटो रिक्शा यात्राओं को अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद एवं पारदर्शी बनाना है।


इस अभियान के तहत जिले के समस्त ऑटो रिक्शा चालकों का डाटा संकलित कर उन्हें एक विशिष्ट चालक क्रमांक प्रदान किया जा रहा है, जिसे उनके वाहन क्रमांक से जोड़ा गया है। प्रत्येक ऑटो में QR कोड युक्त स्टीकर लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्री चालक का नाम, मोबाइल नंबर एवं QR कोड स्कैन कर यात्री चालक का फीडबैक/शिकायत सीधे पुलिस को भेज सकेंगे।


अक्सर यह देखा गया है कि यात्रियों को यह जानकारी नहीं होती कि वे किस चालक के साथ यात्रा कर रहे हैं। कई बार यात्रा के दौरान बैग या अन्य सामान छूट जाने पर चालक की जानकारी के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान एवं यात्रियों में सुरक्षा की भावना विकसित करने हेतु यह पहल की गई है।


खास -खास

प्रत्येक ऑटो में स्टीकर, जिसमें चालक का नाम, मोबाइल नंबर, चालक क्रमांक एवं QR कोड अंकित रहेगा।

 सभी चालक खाकी यूनिफॉर्म धारण करेंगे एवं बैच के रूप में अपना अलग यूनिक  नंबर दिया गया है।

 QR कोड स्कैन कर यात्री चालक का फीडबैक/शिकायत सीधे पुलिस को भेज सकेंगे।


यदि कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाता है, लापरवाही से ड्राइविंग करता है, अधिक किराया मांगता है अथवा यात्रियों से दुर्व्यवहार करता है, तो उसकी शिकायत QR कोड के माध्यम से सीधे कटनी पुलिस तक पहुंचेगी। शिकायत की जांच उपरांत संबंधित चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


इसके साथ ही, जो चालक ईमानदारी, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा जिनके विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त नहीं होगी, उन्हें कटनी पुलिस द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा, ताकि सकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहन मिल सके।


इस अवसर पर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग करने एवं यात्रियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की समझाइश भी दी गई।


कटनी पुलिस की यह पहल न केवल यात्रियों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करेगी, बल्कि ऑटो चालकों में भी अनुशासन, पहचान एवं विश्वास की भावना को मजबूत करेगी।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया, यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय, आरपीएफ, जीआरपी के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post