कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को ओटीआर में प्रगति लाने दिये निर्देश

 कलेक्टर  ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को ओटीआर में प्रगति लाने दिये निर्देश



कटनी  /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन (ओटीआर) में धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्‍त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को प्रगति लाने हेतु निर्देश दिये हैं।


कलेक्टर  ने स्‍पष्‍ट कहा है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर ओटीआर 38.19 प्रतिशत पदर्शित हो रही है। ओटीआर में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिसमे समय-सीमा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभान्वित किया जा सके।


कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्‍तर तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को जिन्हें केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय-सीमा 2.50 लाख रूपये में कम) का लाभ प्राप्त होता है, उन्हें वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराया जाना अनिवार्य है। विद्यार्थियों द्वारा एक बार ओटीआर नंबर प्राप्‍त कर लिये जाने के पश्चात भविष्य में भी अगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। जिनके लिये पथक में पुनः ओटीआर की आवश्यकता नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post