*निगमायुक्त ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न कार्यो एवं शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*नगर की वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में करें कारगर पहल- निगमायुक्त*
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - नगर की वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में निर्माणाधीन स्थलों वाले मार्गो में रोजाना पानी छिड़काव के कार्य के साथ ही नगर विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से संचालित बड़े एवं छोटे निर्माण कार्यों के दौरान ढककर अथवा नेट लगाने की आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु पत्राचार करना सुनिश्चित हो। उक्त आशय के निर्देश सोमवार को आयोजित समय -सीमा की बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने सीवरेज के कार्यों के दौरान प्रोफाईल शीट का उपयोग करने, मुख्य मार्गो के डिवाइडर की मिट्टी को व्यवस्थित कर रोजाना डिवाइडर की सफाई करानें के साथ-साथ स्प्रिंकलर के माध्यम से पौधों से की सिंचाई करानें और रोड स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गो की रोजाना सफाई करानें के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन,उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह, मोना करेरा, मृदुल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्यासी, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
*अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की दो शिकायतों का रोजाना करें निराकरण*
सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निगम के प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को रोजाना अपने विभाग से संबंधित दो शिकायतों पर सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
*प्रधानमंत्री आवास योजना*
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल ने बताया योजना के निर्धारित साप्ताहिक लक्ष्य के तहत विगत सप्ताह 19 आवासों को पूर्ण किया गया है। जिसपर निगमायुक्त ने एएचपी घटक के नवीन आवेदनों हेतु शिविर का आयोजन करनें, गृह प्रवेश के प्रकरणों की सूची तैयार करनें तथा स्थल पर विद्युतीकरण के शेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करानें के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा बीएलसी घटक की वसूली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जाकर आरआरसी की कार्यवाही हेतु चिन्हित प्रकरणों की सूची तैयार करनें के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए।
*विकास शुल्क शिविर के निकलें सार्थक परिणाम*
नगर की अनाधिकृत कालोनियों में निवासरत लोगों को वार्ड में ही विकास शुल्क की राशि जमा कराने की सुविधा प्रदान कर मूलभूत अधोसंरचना एवं विकास कार्य उपलब्ध कराने हेतु वार्डो में सोमवार से आयोजित हो रहे विकास शुल्क शिविरों की जानकारी ली जाकर निर्देशित किया कि इन शिविरों के सार्थक परिणाम तभी प्राप्त होंगे जब अधिक से अधिक स्थानीय नागरिकों को शिविर की जानकारी मिले। आपने शिविरों एवं विकास शुल्क के संबंध में नागरिकों को अवगत कराते हुए विकास शुल्क राशि जमा करने हेतु प्रेरित करने तथा प्रतिदिन का टारगेट निर्धारित कर शिविर की जानकारी से रोजाना अवगत कराने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह को दिए।
*प्रकरणों एवं शिकायतों की अद्यतन स्थिति करें अपलोड*
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने विभागीय प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ई- ऑफिस के सुचारू संचालन हेतु शेष कर्मचारियों के आई.डी को शीघ्रता से पूर्ण करानें के निर्देश दिए। वहीं सीवर कार्य की समीक्षा के दौरान जिन स्थलों पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ करने, अवैध काॅलोनियो, फायर एन.ओ.सी एवं अनाधिकृत रूप से संचालित मैरिज गार्डन पर नियमानुसार कार्यवाही जारी रखने, स्वनिधि योजना के प्रकरणों में गति लाने, डोर-टू-डोर संपर्क कर शेष ई-केवाईसी का पूर्ण करानें, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 23 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तिथि का प्रचार-प्रसार करने, विधि विभाग के अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों पर नोटिस आदि की कार्यवाही करने, नगर में अनाधिकृत रूप से लगे ग्लोसाइन बोर्ड, बैनर, पोस्टर पर नियमानुसार कार्यवाही करने, संपदा शाखा के कार्यों को सुचारू संपादन हेतु फुल टाइम कर्मचारी नियुक्त करने, सीडिंग सेंटर हेतु स्थलों का शीघ्रता से चयन करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदनों पर की गई कार्यवाही को प्राथमिकता से अपलोड करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गो की सुंदरता एवं आम सुरक्षा के मद्देनजर डिवाइडर की जाली की मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाए। सुलभ शौचालयों में आवश्यक मरम्मत कार्य कराया, नाला सफाई में प्रयुक्त होने वाली मशीनों सहित स्वास्थ्य विभाग के हाथ ठेला की मरम्मत कराने, निगम के स्कूलों के छात्रों की पठन पाठन की सुविधाओं पर शीघ्रता से अमल करने तथा ट्रांसपोर्ट नगर में रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप आदि के कार्यों का नियमानुसार निविदा जारी करने तथा निगम कार्यालय के भूमि आवंटन के प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Post a Comment