अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर सवाल, क्वार्टर में बड़ी चोरी कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात, नर्सिंग ऑफिसर का मकान निशाने पर

 अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर सवाल, क्वार्टर में बड़ी चोरी


कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात, नर्सिंग ऑफिसर का मकान निशाने पर


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस


: जिला अस्पताल परिसर स्थित एक शासकीय आवास में शनिवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर नर्सिंग ऑफिसर कल्पना सेन के सूने मकान से करीब 5 लाख रुपये के सोने–चांदी के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


सूत्रों से जानकारी के अनुसार, कल्पना सेन जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं। वह शनिवार सुबह लगभग 8 बजे अपनी ड्यूटी पर गई थीं। घर पर कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।


चोरी की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post