*बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घर के अंदर घुसा बाघ, परिवार दहशत में*


 *बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घर के अंदर घुसा बाघ, परिवार दहशत में*


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के मकान में एक बाघ घुसकर विश्राम करता नजर आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बाघ के घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्य डर के कारण खुद को एक कमरे में बंद करने को मजबूर हो गए।

बताया जा रहा है कि बाघ काफी देर तक घर के अंदर ही मौजूद रहा। इस दौरान घर के अंदर से ही बाघ का वीडियो बनाया गया, जो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ घर के भीतर आराम करते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वन अधिकारियों द्वारा लोगों से सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग का कहना है कि बाघ को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post