सर्वर ठप, समग्र आईडी व राशन संबंधी कार्य ठप — लोगों की लगी लंबी लाइन, बढ़ी परेशानी
कटनी : शुक्रवार को नगर निगम कटनी की समग्र आईडी शाखा में सर्वर समस्या के कारण पूरे दिन समग्र व राशन संबंधी कार्य बाधित रहे। सर्वर बार–बार डाउन होने से आवेदन करने आए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा, बावजूद इसके उनका काम नहीं हो सका।
लोगों का कहना है कि दो-दो दिनों से लगातार लौटना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जरूरतमंद लोग सुबह से ही कतार में खड़े रहे, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण सभी फाइलें लंबित रहीं।
इस विषय में खाद्य शाखा के अधिकारी ने बताया कि “सर्वर बार–बार आ-जा रहा है, जिस कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द स्थिति सामान्य हो।”
वहीं समग्र शाखा में कर्मचारियों की कमी भी बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। शाखा में मात्र तीन कर्मचारियों द्वारा ही काम संभाला जा रहा है, जिसके कारण कार्य की गति बेहद धीमी है। लोगों ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है, ताकि आवेदनकर्ता परेशान न हों।
नगर निगम की निष्क्रियता और तकनीकी अव्यवस्था के कारण आम नागरिकों को हो रही परेशानी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment