कोहरे का कहर: झुकेही के पास एनएच पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन गंभीर घायल
कटनी। घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। ग्राम झुकेही के समीप तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कार प्रयागराज से लौट रही थी। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण चालक को आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित होकर उसमें जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
घायलों में महाराष्ट्र के ठाणे (मुंबई) निवासी बादल सिंह और उदय सिंह शामिल हैं, जो मैहर माइन्स में कर्मचारी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को शासकीय जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

Post a Comment