कटनी पुलिस की दो टीमों ने स्पा सेंटर्स पर मारी दबिश, संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई तेज देखे वीडियो


 

कटनी पुलिस की दो टीमों ने स्पा सेंटर्स पर मारी दबिश, संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई तेज


देखे वीडियो


कटनी :/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:
कटनी सिटी कोतवाली पुलिस और संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्पा सेंटर्स पर एक साथ दबिश देते हुए छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से इन स्पा सेंटर्स में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थीं। हाल ही में एक स्पा महिला का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आज यह रेड की।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों ने स्पा संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ की, वहीं सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई स्पा संस्थानों में नियम-विरुद्ध गतिविधियों की आशंका के चलते यह संयुक्त कार्रवाई की गई है।

कटनी एडिशनल एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्पा सेंटर्स से मिले दस्तावेजों और बरामद सामग्री की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद जिन संस्थानों में अनियमितताएँ पाई जाएँगी, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में संचालित संदिग्ध स्पा सेंटरों पर लगाम लगाने की पहल शुरू हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post