चाका तिराहा पर तेज रफ्तार SUV ने मचाया कहर, बाइक सवार युवक की मौत
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :
जिले के चाका तिराहा क्षेत्र में शनिवार रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना दिनांक 06 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:50 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मदन कुमार कुशवाहा मोटरसाइकिल से कटनी से कन्हवारा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चाका तिराहा के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लाल चंद मौर्य की कार खड़ी थी और धीरज मौर्य अपनी मोटरसाइकिल लेकर मौजूद थे। इसी दौरान तेज गति व लापरवाही से चल रही एक SUV वाहन क्रमांक MP54 ZA 0001 के चालक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे पहले मदन की मोटरसाइकिल, फिर खड़ी कार एवं धीरज की मोटरसाइकिल चपेट में आ गई।
हादसे में मदन कुमार कुशवाहा को सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल कटनी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं धीरज मौर्य के बाएं पैर व गर्दन में चोटें आईं, जिनका उपचार जारी है।
मृतक के पिता द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि उनका पुत्र मदन कुमार कुशवाहा पेशे से ड्राइवर था और स्वयं की पिकअप वाहन चलाता था। घटना की सूचना उन्हें बहू के माध्यम से मिली, जिसके बाद वे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने SUV चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 106(1) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रखवा दिया गया है और पूरे मामले की विवेचना जारी है।

Post a Comment