कलेक्टर ने बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 117 आवेदकों की समस्यायें, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश


 कलेक्टर  ने बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 117 आवेदकों की समस्यायें, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश


कटनी  – आमजन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी मंगलवार को विकासखंड बहोरीबंद में आयोजित  जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर श्री तिवारी ने पूरी गंभीरता और संजीदगी से यहां पहुंचे 117 आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।


*पेंशन और जीपीएफ की राशि के त्‍वरित भुगतान के निर्देश*


          जनसुनवाई में बहोरीबंद निवासी रीतू बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी माँ श्रीमती सावित्री देवी वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी और 31 अगस्‍त 2016 को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उनकी पेंशन 9 अगस्‍त 2020 को जारी हो चुकी है, परंतु अभी तक पेंशन की शेष राशि और जी.पी.एफ. की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ और बीएमओ बहोरीबंद को निर्देशित किया कि तत्‍काल संबंधित को लंबित पेंशन राशि दिलाना सुनिश्चित करें।


*उपार्जित धान का तत्काल करें भुगतान*


          बहोरीबंद निवासी राजभान ने कलेक्‍टर का बताया कि मैंने अपनी 110 क्विंटल धान की फसल को उपार्जन केंद्र सिन्दुरसी में बीते 12 दिसंबर को तुलवाया था। जिसकी राशि 2 लाख 62 हजार 485 रूपये होती है। उपार्जन की पर्ची भी मेरे पास है। परंतु मुझे अभी तक भुगतान राशि प्राप्‍त नहीं हुई है।


इसी प्रकार ग्राम सिंदुरसी निवासी पुरेन्‍द्र कुमार पटेल ने बताया कि मैंने 437 बोरियों में लगभग 175 क्विंटल धान की बिक्री की थी। परंतु डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने पर भी राशि का भुगतान नहीं हो सका। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को किसानों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।


*अनाज दिलायें*


          ग्राम पंचायत बहोरीबंद निवासी कृपाशंकर शुक्‍ला ने बताया कि मैं 80 प्रतिशत विकलांग हूँ। मुझे 600 रूपये मासिक विकलांगता पेंशन की राशि प्राप्‍त होती है। अंत्‍योदय कार्डधारी होने के बावजूद मुझे अनाज नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने खाद्य विभाग को पात्रतानुसार अनाज दिलाने के निर्देश दिये।


*नल जल योजना के तहत पाइप लाइन चालू करवायें*


          ग्राम पंचायत पड़बार के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुये कहा कि हमारे मोहल्ले में पानी की बहुत समस्या है। ठेकेदार द्वारा लगभग दो वर्ष से हमारे मोहल्ले महाराजपुर में काम बंद कर दिया गया है। कई बार अवगत कराने के बाद भी काम चालू नहीं हुआ। पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी लगभग 2 सालो से बंद है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने पीएचई विभाग को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिेये।


*पानी की कराई गुणवत्‍ता जांच*


          ग्राम पंचायत सिमरापटी के ग्राम डुडसरा निवासी खुशीलाल सेन ने बताया कि उनके गांव में नल जल योजना से सप्‍लाई होने वाला दूषित पानी आ रहा है। इसकी गुणवत्‍ता खराब है। शिकायतकर्ता द्वारा बोतल में भरकर पानी का नमूना लाया गया था। जिस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने तत्‍काल मौके पर मौजूद पीएचई के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता को पानी के नमूने का परीक्षण लैब में करवाने के‍ निर्देश दिये। पानी की गुणवत्‍ता की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्‍त होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post