जनसुनवाई में अधिक बिजली बिल व भविष्य निधि भुगतान का मामला उठा, संबंधित विभागों को निर्देश जनसुनवाई में पहुंची 139 आवेदकों की समस्‍यायें, दिये निराकरण के निर्देश


 जनसुनवाई में अधिक बिजली बिल व भविष्य निधि भुगतान का मामला उठा, संबंधित विभागों को निर्देश


जनसुनवाई में पहुंची 139 आवेदकों की समस्‍यायें, दिये निराकरण के निर्देश


कटनी – प्रभारी कलेक्टर हरसिमरनप्रीत कौर की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने यहां पहुंचे 139 आवेदकों की समस्यायें व शिकायते सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।


          इस दौरान अपर कलेक्टर  नीलाम्बर मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उईके और ज्योति लिल्हारे एवं एसडीएम कटनी  प्रमोद चतुर्वेदी मौजूद रहें।


*पीएम किसान निधि की राशि दिलायें*


          जनसुनवाई में ग्राम बंदा पोस्‍ट निवार तहसील स्‍लीमनाबाद निवासी ललिताबाई ने अपनी शिकायत में बताया कि मुझे पीएम किसान निधि की राशि नहीं मिल रही है। पटवारी से शिकायत करने एवं सीएम हेल्‍पलाइन में शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस पर तहसीलदार कटनी ग्रामीण को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।


*भविष्‍य निधि की राशि दिलायें*


          जनसुनवाई में सुधा विश्‍वकर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरे पति स्‍वर्गीय भेदराज विश्‍वकर्मा बिजली विभाग में कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2024 में उनकी मृत्‍यु के उपरांत ईपीएफओ की राशि तो प्राप्‍त हो रही है, परंतु भविष्‍य निधि की राशि नहीं मिल पाई है। भविष्‍य निधि की राशि दिलवा दीजिए ताकि बच्‍चों का पालन पोषण हो सके। इस पर बिजली विभाग को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


*विद्युत बिल माफ करायें*


जनसुनवाई के दौरान ग्राम धरवारा थाना स्‍लीमनाबाद निवासी भूखन लाल साहू ने आवेदन देते हुये कहा कि मेरा बिजली का बिल बहुत ज्‍यादा आ गया है। जिसे चुकाने में मैं असमर्थ हूँ। मैं अकेले रहता हूँ एवं मेरी आर्थिक स्थिति अत्‍यंत खराब है। इस पर बिजली विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post