कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक: चार मंदिर बने निशाना, बाबा घाट हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट-छत्र चोरी, रात्रि गश्त पर उठे सवाल


 कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक: चार मंदिर बने निशाना, बाबा घाट हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट-छत्र चोरी, रात्रि गश्त पर उठे सवाल



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस –  कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात चार मंदिरों में चोरी की कोशिश की गई, जिसमें दो स्थानों पर चोर सफल होते नजर हो गए


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सबसे पहले चोरों ने गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर में चोरी का प्रयास किया जहां से चोरों ने अंदर रखा कटोरा और थाली चोरी किया इसके बाद सिविल लाइन कल्याणी दुर्गा मंदिर को भी अपना निशाना बनाना चाहा और गेट का कुंडा काटने की कशिश की गई लेकिन चोर असफल हो गए वही गायत्री नगर मैंन रोड स्थित राम मंदिर को निशाना बनाया, जहाँ चोर ताला तोड़ कर भगवान राम के मुकुट और माला जो आर्टिफिशियल बताई जा रही हैं भगवान राम के मुकुट पर चांदी का अर्क चढ़ा हुआ था जिसे चांदी समझ कर चोर ले गए। इसके बाद चोरों ने बाबा घाट स्थित हनुमान मंदिर में देर रात पहुँचे  वहाँ चोर को पर्याप्त समय मिल गया और उन्होंने मंदिर परिसर में  हनुमान जी का चांदी का मुकुट एवं छत्र चोरी कर लिया जं लगभग एक पाव चांदी का बताया जा रहा है। चोरी लगातार हो रही  घटनाओं से नगर वासियो में दहशत का माहौल है। और पुलिस की गश्त व्यवस्था औऱ सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post