15 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ का आंदोलन, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सौंपा जाएगा ज्ञापन

 

15 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ का आंदोलन, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सौंपा जाएगा ज्ञापन


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर कर्मचारियों के आंदोलन का पांचवां चरण आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के समस्त जिलों में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अथवा तेलचित्र पर माल्यार्पण कर कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बाबा साहब के चरणों में रखकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कटनी जिले में यह कार्यक्रम दिनांक निर्धारित समय अनुसार कचहरी चौराहा, कटनी में सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से लघु वेतन कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज शासन तक पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से अजय गौतम, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र राज, नीलेश पौराणिक, हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह, बाबूलाल अहिरवार, शत्रुघन, कमलेश, सदानंद, रामनरेश यादव, रामावतार विश्वकर्मा, रत्ना ठाकुर, सतीश पटेल, आशीष पटेल, शकुन उसरेठे, अमृतलाल, बलराम सिंह, प्रभु द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, नकुल यादव, महेश अहीरवाल, हमीद खान, ज्ञानेंद्र सहित सदस्य सोहन दहिया, बालकदास, अभिषेक सिंह, रुचि विश्वकर्मा, नीरज, सत्यव्रत शुकुल, हेमंत, राहुल, चंद्रमोहन, ललिता, खुशबू, उषा, रीना, शोभा, रजनी, विजय सिंह, शांति, दुर्गा, केशर एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहेंगे।

संघ ने सभी लघु वेतन कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post