*बस्ती से अज्ञात चोर ने उड़ाई बाइक, शिकायत पर मामला दर्ज*
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुठला बस्ती में चोरी की एक वारदात सामने आई है। यहाँ एक अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
*घटना का विवरण*
शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह बंजारा (34 वर्ष), निवासी स्वरूप नगर, अयाना (औरैया, उत्तर प्रदेश), वर्तमान में कुठला बस्ती कटनी में रह रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह घटना 11 जनवरी की रात 11:00 बजे से 12 जनवरी की सुबह 5:00 बजे के मध्य हुई।
जब सुबह पीड़ित की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल (क्रमांक UP 79 AE 6830) अपने स्थान से गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी जब गाड़ी का पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
*पुलिस कार्यवाही*
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 14 जनवरी को दोपहर 13:52 बजे मामला दर्ज किया है। चोरी गई संपत्ति: मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹30,000)
पंजीबद्ध धाराएं: भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) (जो पूर्व में IPC की धारा 379 के समकक्ष है)।
आरोपी: फिलहाल चोर अज्ञात है।

Post a Comment