15 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में कटनी जिले में भी संघ द्वारा शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के उद्देश्य से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्ञापन सौंपा गया।
संघ की प्रमुख मांगों में पदनाम परिवर्तन कर “कार्यालय सहायक” किया जाना, ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 किया जाना, कार्यभारित एवं आकस्मिक निधि कर्मचारियों को नियमित स्थापना में शामिल करना, रसोईया बहनों का मानदेय न्यूनतम 10 हजार रुपये किया जाना, स्थायी कर्मी व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण, अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी की श्रेणी में शामिल करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र लागू करना, आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर आयोग का गठन कर वरिष्ठता के आधार पर नियमितीकरण करना शामिल है।
ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम एवं संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र राज, नीलेश पौराणिक, हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह, बाबूलाल अहिरवार, महेश अहीरवाल, हमीद खान, आशीष पटेल, शकुन उसरेठे, रत्ना ठाकुर, सतीश पटेल, अमृतलाल, बलराम सिंह, प्रभु द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, बालकदास, अभिषेक सिंह, रुचि विश्वकर्मा, सोहन दहिया, संदीप चंद्रमोहन सहित अनेक महिला व पुरुष कर्मचारी शामिल रहे।
संघ ने शासन से मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।

Post a Comment