जिले में हर्षोल्‍लास से मनाया जायेगा गणतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

 जिले में हर्षोल्‍लास से मनाया जायेगा गणतंत्रता दिवस समारोह


मुख्य समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां



कटनी  – जिले में हर्षोल्‍लास से उत्‍साहपूर्वक गणतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। मुख्‍य समारोह के आयोजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अधिकारियों को कार्य दायित्‍व सौंपें जाकर समारोह की व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


*पुलिस ग्राउंड झिंझरी में होगा मुख्य आयोजन*


          गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड, झिंझरी में आयोजित किया जाएगा। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा। परेड के मूल्यांकन के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को सेवानिवृत्त द्वितीय श्रेणी सैन्य अधिकारियों का निर्णायक मंडल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।


*कलेक्ट्रेट और कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण का समय*


          मुख्य समारोह से पूर्व प्रातः 7:45 बजे कलेक्ट्रेट परिसर और प्रातः 8 बजे कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया जाएगा।


          इन कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत का गायन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी को म्यूजिक सिस्टम और बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।


*शाम को होगा 'भारत पर्व' का आयोजन*


गणतंत्र दिवस की शाम 4:00 बजे नगर निगम ऑडिटोरियम (बस स्टैंड के पास) में 'भारत पर्व' का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ जिले के बाहर के अतिथि कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।


*स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े इंतजाम*


          समारोह के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परेड रिहर्सल प्रारंभ से लेकर 26 जनवरी तक कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और पर्याप्त दवाओं के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।


*पुरस्कार और मंच संचालन*


          विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड और मोमेंटो वितरण की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं, कार्यक्रम के सुचारू संचालन और 'मिनट-टू-मिनट' कार्यक्रम तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है, जो संयुक्त कलेक्टर जितेन्‍द्र पटेल के मार्गदर्शन में कार्य करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post