तेज रफ्तार ट्रक ने निर्माणाधीन मकान में मारी टक्कर, 3.20 लाख का नुकसान
देर रात मकान से टकराया ट्रक, कोतवाली थाने में FIR दर्ज
कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने निर्माणाधीन मकान में घुसकर भारी तबाही मचा दी। हादसे में मकान की दीवार टूट गई और अंदर रखा टेंट व डेकोरेशन का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी माया जायसवाल पति स्व. ललन प्रसाद जायसवाल (उम्र 50 वर्ष), निवासी शिवनगर, थाना कोतवाली, जिला कटनी ने अपने पुत्र कुशल जायसवाल के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि उनका पुरवार स्कूल रोड स्थित जैन नर्सरी स्कूल के पीछे कच्चे रोड किनारे एक नया मकान निर्माणाधीन है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 की रात करीब 1:30 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 8676 का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और सीधे निर्माणाधीन मकान में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर कमरे में जाकर पलट गया।
हादसे में निर्माणाधीन मकान को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं अंदर रखा टेंट के लोहे के पाइप, डेकोरेशन का सामान सहित अन्य सामग्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फरियादी के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना को मौके पर मौजूद श्याम लाल जायसवाल एवं अमन जायसवाल ने देखा और सुना। पीड़िता ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment