झींझरी पुलिस ने पकड़ी 32 पेटी अवैध शराब, मिनी ट्रक जब्त
कटनी : कटनी जिले की झींझरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब एक मिनी ट्रक के माध्यम से ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
माधव केवट, गोपी भूमिया दो आरोपी पकड़े गए है दोनों आरोपी रंग नाथ थाना के निवासी है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झींझरी थाना पुलिस पिछले 2–3 दिनों से अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नजर बनाए हुए थी। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष निगरानी रखते हुए मिनी ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।


Post a Comment