*दो ‘सुअर मार’ देसी बम के साथ युवक गिरफ्तार
*
*बरही के जंगल में अवैध शिकार की तैयारी; बरही–बिचपुरा रोड से पकड़ा गया आरोपी*
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस द्वारा अवैध शिकार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
बरही क्षेत्र में लंबे समय से देसी बमों के माध्यम से जंगली जानवरों के शिकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिचपुरा–बरही रोड पर एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर आने वाला है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर, बरही–बिचपुरा रोड के पास घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान एक युवक काले रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया।
*बरामदगी* - तलाशी के दौरान आरोपी के पास से काले रंग की पन्नी में रखे दो जिंदा देसी ‘सुअर मार’ बम बरामद किए गए, जो सुतली एवं सफेद धागे से लिपटे हुए थे। उक्त बम जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बनाए गए थे। साथ ही प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
*आरोपी का विवरण* - नाम : हपले पारधी पिता सनोवर उर्फ निरोध पारधी उम्र 20 वर्ष पता छीदिया टोला, बिचपुरा, थाना बरही, जिला कटनी (म.प्र.)
आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
*विशेष भूमिका* - इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव (थाना प्रभारी बरही), उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश कोरी, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, गिरवर सिंह एवं सोनू लाल आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment