कटनी : बड़वारा पुलिस ने गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़, 50 लाख का मादक पदार्थ व वाहन जब्त
कटनी :वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रहे गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी दौरान दिनांक 18.01.2026 को दौरान देहात भ्रमण के ग्राम मिडरा के जंगल में दो पिकप वाहन एवं एक स्कार्पियों वाहन संदिग्घ प्रतीत होने पर मय हमराही स्टाफ के घेराबंद कर पकड़ा गया उक्त वाहनों के चालकों एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूंछतांछ की गई जिन्होने अपना नाम 01. प्रिस केशनी पिता अनिल प्रसाद केसनी उम्र 19 साल निवासी मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.), 02. धनजी कुमार सोनी पिता सुनील सेठ उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोचस थाना कोचस जिला रोहताश (बिहार), 03.संजय दास पिता मोहरदास उम्र 23 साल निवासी ग्राम आरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.), 04. रेडम पारधी पिता जाहिर पारधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम खिरहनी थाना बरही जिला कटनी, 05.राजन सोनी पिता राजेन्द्र सेठ उम्र 28 साल निवासी मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.), 06. राहुल सोनी पिता राजू सोनी उम्र 20 साल निवासी मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) का होना बताये । उक्त वाहनों वाहन क्र. BR-24 GC-5729, UP-64 BT-3360 एवं स्कार्पियो वाहन क्र. CG-15 EJ-0814 की हमराह स्टाफ द्वारा एवं स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष विधिवत तलाशी ली गई । जो तीनो वाहनो में गांजा से भरी बोरियां से कुल 133.93 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद होने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर मुताबिक जप्ती पत्रक के वाहनों सहित कुल कीमती करीब 50 लाख रुपये का जप्त किया गया । उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । बाद जप्तशुदा मशरूका के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।
इनकी रही अहम भूमिका :कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.कृष्ण कुमार पटेल, उनि प्रदीप कुमार जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विक्रम सिंह , प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment