दो अलग- अलग लोगो की पैंट की दाहिनी तरफ से मिला लोहे का धारदार चाकू अलग -अलग स्थान से पकड़े दो आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज

 दो अलग- अलग लोगो की  पैंट की दाहिनी तरफ से मिला लोहे का धारदार चाकू



अलग -अलग स्थान से पकड़े दो आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रंगनाथनगर में पदस्थ उप निरीक्षक दिनांक 15 जनवरी 2026 को हमराह आरक्षक 638 वीरेन्द्र के साथ  क्षेत्र भ्रमण पर थे।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मस्जिद के पास ब्रिज के नीचे, झर्रा टिकुरिया क्षेत्र में एक व्यक्ति चाकू लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने (NRS )राहगीर साक्षी संदीप खम्परिया को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी।


मौके पर बताए गए हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह स्टाफ एवं साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित वंशकार पिता देवीदीन वंशकार, उम्र 28 वर्ष, निवासी गड्डा टोला, बारडोली कॉलेज के पास, थाना रंगनाथनगर कटनी बताया।


आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब में एक लोहे का धारदार बकानुमा चाकू मिला। चाकू रखने संबंधी वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने समक्ष गवाहान चाकू को सीलबंद कर जप्ती पत्रक के माध्यम से जब्त कर लिया।


आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई। इसके पश्चात आरोपी एवं जप्तशुदा माल के साथ थाना पहुंचकर माल को मालखाने में जमा किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



*इसीप्रकार*--




कटनी: थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में  पुलिस के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना रंगनाथनगर में पदस्थ प्रआर. अपने हमराह आर 603 बृजेश यादव के साथ भ्रमण पर थे।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एम्बुलेंस रोड ग्राउंड के पास झर्रा टिकुरिया क्षेत्र में एक युवक हाथ में चाकू लिए किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने NRS संदीप खम्परिया को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे स्टाफ एवं साक्षियों की मदद से पकड़ लिया गया।


पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अभिलाष उर्फ खुप्पा वंशकार पिता कमलेश वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी शमशान भूमि के पास, गढ्ढा टोला वंशस्वरूप वार्ड, थाना रंगनाथनगर, कटनी बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी तरफ एक लोहे का धारदार बकानुमा चाकू खोंसा हुआ मिला। चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।


पुलिस ने समक्ष गवाहों के चाकू को सीलबंद कर जप्ती पत्रक के माध्यम से जप्त किया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई। बाद में आरोपी एवं जप्तशुदा माल को थाने लाकर मालखाना में जमा किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।




दोनों मामलों में रंगनाथनगर पुलिस की कार्यप्रणाली और कहानी लगभग एक जैसी प्रतीत हो रही है, जिससे पूरे घटनाक्रम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लगातार समान तथ्यों के आधार पर दर्ज प्रकरणों को लेकर क्षेत्र में फर्जी कार्रवाई की आशंका की चर्चा तेज हो गई है?

Post a Comment

Previous Post Next Post