कैमोर थाना क्षेत्र में ₹54000
की अवैध शराब पकड़ी, एक फरार
कटनी : थाना कैमोर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 जनवरी 2026 को एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी गोवा शराब जब्त की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो क्रमांक MP 54 R 1069 झुकेही से केमोर की ओर आ रही है, जिसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो को रोका।
ऑटो चालक अमन कुमार चौधरी, पिता मनोज चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी टिकरवारा थाना कुठला के कब्जे से ऑटो में रखी 07 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कुल मात्रा 63 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 49 हजार रुपये है, बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पूछताछ में अमन चौधरी ने बताया कि उक्त शराब मेहगांव निवासी शिवम गुरंग, पिता स्व. छोटे लाल, उम्र 35 वर्ष द्वारा कहने पर उक्त कृत्य की गई थी। इसके बाद पुलिस ने शिवम गुरंग की तलाशी ली, जहां से उसके पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत 5 हजार रुपये) एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।
इस प्रकार कुल 08 पेटी अंग्रेजी शराब, मात्रा लगभग 72 लीटर, कुल कीमत 54 हजार रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। पुलिस ने अमन चौधरी एवं शिवम गुरंग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अतुल राय की तलाश जारी है।

Post a Comment