बाबा घाट के पास तेज रफ्तार पिकअप ने तीन महिला मजदूरों को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

 बाबा घाट के पास तेज रफ्तार पिकअप ने तीन महिला मजदूरों को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल



कटनी :कोतवाली थाना अंतर्गत शिकायत कर्ता ने बताया की मै ग्राम खिरवा मे खेती का काम करता हूँ आज दिनांक 06/01/2026 को सिहोरा से प्रदीप कोल, गुड्डी कोल , लक्ष्मी कोल , सुहद्री बाई रजक को मजदूरी हेतु खिरवा बुलवाया था ये सभी ट्रेन से साउथ स्टेशन कटनी उतरकर पैदल चलकर बाबा घाट आयें तथा मे भी बाबा घाट पहुचकर सभी मजदूरो को खिरवा पहुचाने के लिए आटो की व्यवस्था कर रहा था उसी समय करीब 01.10 बजे दिन एक पिकअप लोडर सफेद रंग की बहुत तेज गति लापर वाही पूर्वक चलाकर आया और रोड किनारे खड़ी गुड्डी बाई कोल को पीछे से टक्कर मार दिया टक्कर से लक्ष्मी बाई , सुहद्री बाई के ऊपर जा गिरी जिससे तीनों महिलाये घायल होकर चिल्लाने लगी पिकअप वाहन भी खड़ा हो गया तभी हमने उसकी नम्बर प्लेट का नम्बर MP20GB1373 देखा तथा तीनो घायलो गुड्डी बाई कोल ,लक्ष्मी बाई एवं सुहद्री बाई रजक को उठाकर उसी लोडर पिकप वाहन से इलाज हेतु प्रतीप कोल के साथ रवाना किया  टक्कर से तीनों को हाथ पैर कमर एवं सिर में चोट आई है घटना को मैने एवं प्रदीप कोल ने देखा है कार्यवाही की जायें.पुरे मामले मे  धारा 281,125(a) के तहत  कोतवाली थाना मे अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post