ताश पत्तों पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹33,500 नगद व 52 पत्ते जब्त



ताश पत्तों पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹33,500 नगद व 52 पत्ते जब्त

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश पत्तों पर रुपए-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹33,500 नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।


दिनांक 03 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर परासी हार पहाड़ी क्षेत्र में कुछ लोग रुपए-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ रेड की कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों में—

  1. महेश कुमार चक्रवर्ती (40 वर्ष)
  2. रितेश वर्मन (33 वर्ष)
  3. दिलीप कुमार वर्मन (39 वर्ष)
  4. इंद्रकुमार पटेल (62 वर्ष)
  5. भीम ठाकुर (35 वर्ष)
  6. अजय चक्रवर्ती (40 वर्ष)
    निवासी ग्राम ढीमरखेड़ा एवं झिन्न ा पिपरिया शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में प्रयुक्त 52 ताश के पत्ते एवं ₹33,500 नगद जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को विवेचना में लिया है।





खबरों के लिए हमे संपर्क करे 

कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post