ताश पत्तों पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹33,500 नगद व 52 पत्ते जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश पत्तों पर रुपए-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹33,500 नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।
दिनांक 03 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर परासी हार पहाड़ी क्षेत्र में कुछ लोग रुपए-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ रेड की कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में—
- महेश कुमार चक्रवर्ती (40 वर्ष)
- रितेश वर्मन (33 वर्ष)
- दिलीप कुमार वर्मन (39 वर्ष)
- इंद्रकुमार पटेल (62 वर्ष)
- भीम ठाकुर (35 वर्ष)
- अजय चक्रवर्ती (40 वर्ष)
निवासी ग्राम ढीमरखेड़ा एवं झिन्न ा पिपरिया शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में प्रयुक्त 52 ताश के पत्ते एवं ₹33,500 नगद जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को विवेचना में लिया है।
खबरों के लिए हमे संपर्क करे
कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment