*सवालों के दायरे में कटनी की राजनीति, प्रदर्शन के दौरान दिखी सत्ता पक्ष की असंवेदनशील मानसिकता*


 *सवालों के दायरे में कटनी की राजनीति, प्रदर्शन के दौरान दिखी सत्ता पक्ष की असंवेदनशील मानसिकता*



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 से अधिक लोगों की मौत और इस गंभीर मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री द्वारा पत्रकार के सवाल के जवाब में “घंटा” जैसे शब्द के प्रयोग के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान कटनी की राजनीति में एक अलग ही तस्वीर सामने आई, जिसने राजनीतिक मर्यादाओं और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता जब मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल के निवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे, उसी समय भाजपा विधायक की ओर से पहले से ही समर्थकों को मौके पर बुला लिया गया। आरोप है कि वहां डीजे लगवाकर तेज आवाज में “जय सियाराम” के नारे बजाए गए और भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाइयां बांटते नजर आए, ताकि कांग्रेस के प्रदर्शन की आवाज दबाई जा सके।

आरोप है कि यह पूरा आयोजन जानबूझकर किया गया ताकि इंदौर में दूषित पानी से हुई 15 से अधिक मौतों जैसे गंभीर मुद्दे को कमजोर दिखाया जा सके। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आचरण न केवल राजनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि एक संवेदनशील जनहित के विषय पर असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

कहा जा रहा है कि यदि विधायक निवास के सामने ऐसी स्थिति नहीं बनने देना था, तो प्रशासन प्रदर्शनकारियों को पहले ही विधायक निवास से दूर रोक सकता था। वहीं, लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुसार यह भी अपेक्षित था कि विधायक स्वयं प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचकर उनकी बात सुनते।

लोगों ने यह भी याद दिलाया कि स्वयं विधायक अपने युवावस्था के राजनीतिक जीवन में ऐसे आंदोलनों और प्रदर्शनों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में आज इस तरह का रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत बताया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि लोगों की जान से जुड़े मुद्दे पर संवाद और संवेदनशीलता की आवश्यकता थी, न कि कांग्रेस और बीजेपी की ओर से शोर-शराबा और शक्ति प्रदर्शन की। आरोप लगाया जा रहा है कि सत्ता पक्ष जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इस तरह की राजनीति से न तो सरकार की जवाबदेही तय होगी और न ही सच्चाई को दबाया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post