*बिलहरी पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार



 *बिलहरी पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के विक्रय/भंडारण के  खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया ,थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कराहिया कला तालाब के पास एक आदमी चार डिब्बों में अवैध शराब विक्रय करने के लिए लेकर खड़ा है तब चौकी प्रभारी बिलहरी द्वारा स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक आदमी खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे  पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना नाम अनिकेत लुनिया पिता बलदेव लुनिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी चौकी झिंझरी थाना माधव नगर जिला कटनी का होना बताया जिसने 60 लीटर अवैध शराब विक्रय के लिए रखना स्वीकार किया उक्त व्यक्ति से अवैध शराब को जप्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।


 *सराहनीय योगदान* : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय , प्रआर धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा, आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह, संदीप भलावी, विकास सैनिक धनेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post