*जुहिला बाईपास ओवरब्रिज पर धान से लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला*
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जुहिला बाईपास ओवरब्रिज के ऊपर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे के बाद ट्रक में भरा धान सड़क पर फैल गया, जिससे काफी दूर तक धान बिखर गया और कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के पलटते ही सड़क पर फसल बिखर गई, जिससे ओवरब्रिज पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में ट्रक को हटाने और धान समेटने का काम शुरू किया गया।

Post a Comment