*अवैध शराब के88 प्रकरणों में एक लाख रुपए कीमत की 953 पाव अवैध मदिरा जब्त, 88 आरोपी गिरफ्तार*
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में संचालित “ऑपरेशन शिकंजा” अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2025 को जिलेभर में एक साथ व्यापक एवं सघन कार्रवाई की गई।
इस विशेष अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों द्वारा अवैध देशी एवं विदेशी शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध शराब, कच्ची मदिरा तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण एवं सामग्री जब्त की गई।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ :
कुल प्रकरण दर्ज : 88
गिरफ्तार आरोपी : 88
जब्त अवैध मदिरा : 953 पाव (लगभग 128 लीटर से अधिक) कीमती करीब 1 लाख रुपए ।
सभी प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Post a Comment