नगर के प्रमुख स्थलों से नदारद अलाव व्यवस्था, कागजों में ही जल रहे अलाव

 नगर के प्रमुख स्थलों से नदारद अलाव व्यवस्था, कागजों में ही जल रहे अलाव



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कड़ाके की ठंड के बीच नगर में राहगीरों को राहत देने के लिए की जाने वाली अलाव व्यवस्था पूरी तरह नदारद नजर आ रही है। नगर निगम कटनी द्वारा प्रतिदिन अलाव जलाने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में यह व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रही है।


नगर के प्रमुख स्थानों जैसे मेन स्टेशन, सुभाष चौक, मिशन चौक सहित अन्य व्यस्त इलाकों में शाम और रात्रि के समय कहीं भी अलाव या आग की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है। ठंड के इस प्रकोप में राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा अलाव व्यवस्था के नाम पर केवल औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। जमीनी स्तर पर न तो लकड़ियां रखी जा रही हैं और न ही किसी कर्मचारी की तैनाती दिखाई देती है।


कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था न होने के कारण आमजन को ठिठुरन झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि नगर निगम के दावे आखिर किस हकीकत पर आधारित हैं। जरूरत है कि प्रशासन शीघ्र इस ओर ध्यान दे और वास्तव में नगर के प्रमुख स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post