निवार रेलवे ब्रिज के नीचे तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत


 निवार रेलवे ब्रिज के नीचे तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : माधवनगर थाना अंतर्गत निवार पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन सहित फरार हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2025 को वह ग्राम देवरीहटाई से माल लेकर आ रहा था। शाम करीब 7 बजे जब उसका ट्रक निवार रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंचा, तो सड़क पर जाम लगा हुआ था। जाम के चलते उसने अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया।


कुछ समय बाद जैसे ही जाम खुला, उसके पीछे से आ रहा एक ट्राला तेज गति और लापरवाही से आगे निकला। उसी दौरान सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक को ट्राले ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल चालक का सिर ट्राले के आगे के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे के बाद ट्राला चालक पिपरौंध की ओर फरार हो गया। ट्रक चालक ट्राले का नंबर नोट नहीं कर पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।


माधवनगर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है





कटनी :संवाददाता -8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post