*विजयराघवगढ़ के घुनौर में 10 वर्षीय बच्चे पर हमले वाले तेंदुए को वन विभाग ने किया रेस्क्यू*
कटनी। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के घुनौर गांव में दहशत का कारण बने आदमखोर तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। तेंदुए पर 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद इलाके में भय का माहौल था, जिसे देखते हुए वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्चिंग रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, सुबह से ही वन विभाग की विशेष टीम द्वारा इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत और सतर्क रणनीति के बाद तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण के उपरांत उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, ताकि मानव आबादी से दूर रखा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल से सटे इलाकों में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
कटनी संवाददाता :8989601972


Post a Comment