*प्रसिद्ध झारखंडी धाम में नववर्ष की धूम,बड़ी सँख्या में पँहुचे श्रद्धालु,अजब धाम चौकी पुलिस तैनात
*
अजब धाम।।बटियागढ़ ब्लॉक के प्रसिद्ध खडेरा माता मंदिर झारखंडी धाम में नववर्ष की धूम है, सुबह ही बड़ी संख्या में पर्यटक झारखंडी धाम पहुंचे यहां माता के दर्शन कर,किला और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नववर्ष का उत्सव मनाया... झारखंडी धाम में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी पँहुचे,सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अजब धाम चौकी प्रभारी आर एस ठाकुर प्रधान आरक्षक नीरज राय पुलिस बल के साथ यहां मुस्तेद नजर आए ।
पर्यटकों के बडी संख्या में यंहा पँहुचने का अनुमान लगाकर दुकानदारो ने अपनी दुकानें भी लगाई जिससे यंहा नववर्ष पर मेला जैसा नजारा भी देखा गया
चौकी प्रभारी ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को खतरनाक चट्टानों और पहाड़ी पर न जाने की सलाह दी जा रही साथ ही यंहा बंदरों से भी श्रद्धालुओं को बचाया जा रहा है, चूंकि पहली बार आने वाले श्रद्धालु यंहा स्थिति से अवगत नही होते हैं
कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment