*बड़वारा पुलिस की कार्रवाई, सरकारी धान चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार*
बड़वारा /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :
बड़वारा पुलिस नें शासकीय धान चोरों को किया गिरफ्तार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा चोरी के अपराधों पर अंकुश चोरो की पता तलास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम अमाड़ी आरो वेयर हाउस शासकीय धान खऱीदी केन्द्र मे हुई शासकीय धान चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.12.2025 को फरियादी अमित तिवारी पिता प्रकाश चन्द उम्र 48 साल निवासी जाग्रती कालोनी बडा गेट के पास थाना एनकेजे जिला कटनी व्दारा एक लिखित आवेदन लाकर पेश किया कि दिनांक 27.12.2025 की रात 12 बजे के बाद 2 से 4 बजे के मध्य धान उपार्जन केन्द्र के तार बाउन्ड्री मेदान में अज्ञात चोरो द्वारा 42 नग धान की बोरी कीमती 40,000/- रुपये चोरी कर लिया है । फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध धारा 303(2) बीएनएस का घतिट होना पाया जाने से थाना बड़वारा में अपराध क्र. 650/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
मामले को गंभीरता को लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बड़वारा उनि केके पटेल द्वारा अज्ञात चोर की पता तलास करने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम की गठन किया जाकर चोरी गये माल मशरुका एव अज्ञात आरोपी की पता तलास हेतु रवाना किया गया जो तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना की मदद से मामले में 04 नफर आरोपीगणों की पता तलास की गई । मामले के आरोपीगण 01.अर्जुन कुशवाहा पिता सुधीर कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी ग्राम मझगवां,02. प्रेमचंद कुशवाहा पिता रामलाल कुशवाहा उम्र 37 साल निवासी ग्राम मझगवां,03. लाल गोविंद कुशाहा पिता कमल कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी मझगवां, 04. पिंटू सेन पिता हीरालाल सेन उम्र 28 साल निवासी ग्राम मझगवां से पूंछतांछ को गई जो आरोपीगणों द्वारा आशीष शर्मा पिता बृजमोहन शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मझगवां को धान चोरी कर बेचना बताये जिससे मामले में धारा 317 बीएनएस का इजाफा किया गया है । मामले के उक्त सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जाकर चोरी गई धान बरामद की गई है एवं घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्र.एमपी 21 जी 3258 जप्त किया की गई ।
विशेष भूमिका - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक पवनरज, प्रधान आरक्षक लालू प्रसाद यादव, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी सिंह, आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक गौरीशंकर सिंह राजपूत एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही ।
कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment