ओवरटेक बना जानलेवा, साइना मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: झिंझरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत साइना मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बस को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई। इस दौरान एक युवक बस के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक सुबेदार राहुल पांडे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक और घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment