*ढीमरखेड़ा: बुजुर्ग के सूने घर में सेंधमारी, नगदी और राशन समेत हजारों की चोरी*



*ढीमरखेड़ा: बुजुर्ग के सूने घर में सेंधमारी, नगदी और राशन समेत हजारों की चोरी*


कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरिया में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक बुजुर्ग के सूने घर को निशाना बनाते हुए नगदी और घरेलू सामान चुरा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


*घटना का विवरण*

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरई निवासी समन लाल, पिता हुल्ली चौधरी (उम्र 73 वर्ष), के घर में यह वारदात 12 जनवरी की रात करीब 8 बजे से 13 जनवरी की शाम 4:50 बजे के बीच हुई। बताया गया कि घर के सदस्य बाहर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाई।


*हजारों की चोरी*

पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने घर में रखा—

₹5,000 नकद, 2 क्विंटल चावल, एक गैस सिलेंडर

चुरा लिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब ₹17,000 बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post