*तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, कई यात्री घायल*


*तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, कई यात्री घायल*



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :पन्ना–कटनी मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रही यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की गंभीर जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्ना राजा कंपनी की यात्री बस (क्रमांक MP 21 P 0283) कटनी से पन्ना की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक MP 21 G 2220) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एएसआई शिवेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र हरदेनिया और आरक्षक अभिनव पाराशर मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस की तत्परता से जल्द ही सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post