बस स्टैंड क्षेत्र से बाइक चोरी, मेडिकल संचालक ने थाने में दी रिपोर्ट

 बस स्टैंड क्षेत्र से बाइक चोरी, मेडिकल संचालक ने थाने में दी रिपोर्ट



कटनी : शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जगमोहनदास वार्ड नई बस्ती कटनी निवासी एवं बस स्टैंड में स्थित लाल ड्रग स्टोर के संचालक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।


पीड़ित ने बताया कि दिनांक 03 जनवरी 2026 को वह रोज़ की तरह अपनी मेडिकल स्टोर पर मौजूद था। उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 MB 3347 मेडिकल स्टोर के बाहर बस स्टैंड कटनी में सड़क किनारे खड़ी थी। रात करीब 11 बजे जब वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाहर निकला, तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी।


इसके बाद आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित का अनुमान है कि रात 10 से 11 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली। 


घटना की जानकारी पीड़ित ने आदर्श विश्वकर्मा एवं अपने भाई रवि कुमार जैसवानी को भी दी। इसके बाद संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश एवं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।


बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिकों में चिंता का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post