*दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल*
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: साल के पहले ही दिन कटनी जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंटोला के पास गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार, यह हादसा 1 जनवरी 2026 की शाम लगभग 6 बजे घटित हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार पाँचों लोग गंभीर रूप से सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
मृतक: करण (19 वर्ष), पिता दादूराम चौधरी। करण रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम हथकुरी का निवासी था। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल: आकाश चौधरी (निवासी कुठला)। आकाश की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है।अन्य घायल: शेखर (पिता सुनील विश्वकर्मा, निवासी शाहनगर लमतरा), शिवम बर्मन (पिता कालू बर्मन), और शत्रुघ्न (पिता सिट्टू प्रजापति, निवासी शाहनगर)। इन सभी का उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुँचकर घायलों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment