अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 14 पाव देशी प्लेन शराब जप्त
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 14 पाव देशी प्लेन शराब जप्त
कटनी : थाना रंगनाथनगर अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना रंगनाथनगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मी पान भंडार के पास एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खड़ा है।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उक्त थाने का नगर सेना कर्मी सतीश गौटिया को सूचना से अवगत कराते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। वहां एक व्यक्ति सफेद, लाल एवं नीले रंग का प्लास्टिक का थैला लिए खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस स्टाफ एवं गवाह की सहायता से उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक वर्मन पिता स्व. सतेन्द्र वर्मन, उम्र 23 वर्ष, निवासी चांडक चौक, थाना कोतवाली कटनी बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 14 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई। प्रत्येक पाव में 180 एम.एल. शराब भरी हुई पाई गई। आरोपी के पास शराब रखने संबंधी कोई वैध अनुज्ञा पत्र नहीं मिला।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1400 रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके पर ही शराब को सीलबंद कर जप्त कर लिया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही आरोपी को धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस तामील कर नियत तिथि पर माननीय न्यायालय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया।
जप्तशुदा शराब को थाना मालखाना में सुरक्षित जमा कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment