रंगनाथ थाने में गांजा खुर्द-बुर्द मामला: जांच अधर में, सवालों के घेरे में पुलिस

 रंगनाथ थाने में गांजा खुर्द-बुर्द मामला: जांच अधर में, सवालों के घेरे में पुलिस



कटनी : कटनी जिले में स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में रहा रंगनाथ थाना अंतर्गत गांजा खुर्द-बुर्द का मामला अब तक पूरी तरह उजागर नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार, बड़ी मात्रा में जब्त किए गए गांजे को संबंधित पुलिसकर्मियों द्वारा खुर्द-बुर्द किए जाने की चर्चाएं सामने आई थीं। इस गंभीर आरोप ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कटनी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए थे तथा जांच के उपरांत उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले माह दिसंबर की है, जिसे अब लगभग एक माह से अधिक का समय बीत चुका है।


हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतने समय बाद भी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। न तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। इस देरी को लेकर आमजन और सामाजिक संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोप निराधार हैं तो जांच शीघ्र पूरी कर संबंधित पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दी जाए, वहीं यदि आरोप सही हैं तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल, जांच लंबित रहने से पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।


अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कब तक जांच पूरी कर सच्चाई को सामने लाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post