कटनी:*ट्रकों का तांडव: एक बाइक ट्रक के नीचे कुचली, दूसरी खड़ी बाइक को मारी टक्कर*

 कटनी:*ट्रकों का तांडव: एक बाइक ट्रक के नीचे कुचली, दूसरी खड़ी बाइक को मारी टक्कर*



कटनी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। हादसा स्लीमनाबाद तिराहा के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंधी धूरी निवासी एक मजदूर अपने बड़े पिता के पुत्र बालगोविंद चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से बहोरीबंद स्थित सीटीसी ऑफिस आ रहा था। शाम करीब 5.15 बजे जैसे ही वे स्लीमनाबाद तिराहा पहुंचे, तभी बहोरीबंद की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 21 H 0873 ने तेज गति और लापरवाही से चलते हुए उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे जा घुसी और दोनों सवार सड़क किनारे गिर गए।


दुर्घटना में बाइक चालक को बाएं हाथ की कोहनी और बाएं पैर के घुटने में चोट आई, जबकि बालगोविंद चौधरी को दाहिने हाथ की कोहनी और बाएं हाथ की कलाई में चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पप्पू चौधरी निवासी बहोरीबंद और खिल्ली आदिवासी निवासी खिरहनी ने दौड़कर दोनों घायलों को उठाया और मदद पहुंचाई। ट्रक चालक भी मौके पर ट्रक छोड़कर रुक गया।


घायलों द्वारा बहोरीबंद थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



इसी प्रकार


उमरियापान थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार झंडा चौक उमरियापान निवासी एक युवक, जो संगीत गायन आर्केस्ट्रा कार्यक्रम से जुड़ा है, 8 जनवरी 2026 की शाम करीब 5.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीडी 110 (क्रमांक MP21 MG 0161) से ग्राम हरदी जा रहा था।


बताया गया कि उमरियापान–स्लीमनाबाद रोड पर शराब भट्टी के सामने, जहां लोहे का बिजली का खंभा लगा है, युवक ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। इसी दौरान स्लीमनाबाद की ओर से आ रहा ट्रक (क्रमांक MP20 HB 3665) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए आया और खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ने सड़क किनारे लगे लोहे के बिजली खंभे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक ट्रक लेकर ढीमरखेड़ा रोड की ओर फरार हो गया।


हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बिजली का खंभा भी क्षति ग्रस्त हुआ है। घटना के समय उमरियापान निवासी जितेश अरोरा और पंकज तिवारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी।


पीड़ित ने उमरियापान थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post