बजरंग दल लिखी बाइक का मिशन चौक पर कटा चालान
दो पहिया वाहन पर चार सवार, चालक निकला नाबालिग
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : सोमवार को मिशन चौक पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक दो पहिया वाहन पर कार्रवाई की गई। बाइक पर बजरंग दल लिखा हुआ था तथा उस पर नियमों के विपरीत चार लोग सवार थे। यातायात पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की, जिसमें बाइक चालक के नाबालिग होने की पुष्टि हुई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा ₹300 का चालान काटते हुए आवश्यक समझाइश दी गई।वही चालक के द्वारा हेलमेट का भी उपयोग नही किया गया था.

Post a Comment