*सड़क पर हड़कंप: ट्रक और बुलेरो की टक्कर* *बुलेरो से बरामद पर्ची लगी सरकारी धान, चोरी की आशंका*

 *सड़क पर हड़कंप: ट्रक और बुलेरो की टक्कर*


*बुलेरो से बरामद पर्ची लगी सरकारी धान, चोरी की आशंका*


कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धान से लदे ट्रक और बोलेरो जीप के बीच  टक्कर हो गई। इस हादसे ने न केवल सड़क सुरक्षा, बल्कि धान के अवैध परिवहन से जुड़े कई संदिग्ध सवालों को भी जन्म दे दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भिड़ंत सामान्य थी कि बोलेरो सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद बोलेरो में सवार लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। जब स्थानीय लोगों ने वाहन के पास जाकर देखा, तो बोलेरो के अंदर 3 से 4 बोरी सरकारी धान लोड पाई गई। संदिग्ध अवस्था में धान मिलने और सवारों के भागने से क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बन गया है।


घटना से आक्रोशित ट्रक चालक और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में इस तरह का संदिग्ध परिवहन लंबे समय से चल रहा है। सड़क पर वाहनों की कतारें लगने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।



सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा बोलेरो में मिली धान की बोरियों को जब्त कर जांच की जा रही है।

फरार बोलेरो सवारों की तलाश जारी है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह सरकारी धान कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी।



वही बड़वारा थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया की बुलेरे से मिली धान ट्रक या बड़े वा हन से गिर गई थी जो बुलेरे मे रख ली गई थी प्रभारी द्वारा यह भी बता या की बुलेरे समन्धित लोगो की गाड़िया FCI मे चलवाई जाती है 


बड़वारा थाना मे मारपीट की धारा मे मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है 

Post a Comment

Previous Post Next Post