*महिला की मौत ने खोली सिस्टम की पोल: अस्पताल की लापरवाही और पुलिस कार्रवाई पर सवाल*


 *महिला की मौत ने खोली सिस्टम की पोल: अस्पताल की लापरवाही और पुलिस कार्रवाई पर सवाल*



कटनी। बरही थाना अंतर्गत ग्राम धवेया में मारपीट की शिकार एक महिला की मौत ने जिले की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था को सवालों में खड़ा कर दिया है। गंभीर घायल महिला के मामले में मामूली धाराओं में FIR की गई, वहीं महिला को समुचित इलाज तक नहीं मिला। इलाज के अभाव में हुई मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते सही इलाज और जांच की जाती, तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। इस मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।


मृतका कलावती कुशवाहा (45 वर्ष) को 29 दिसंबर 2025 को गंभीर रूप से घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल बरही लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि सिर और पेट में गंभीर अंदरूनी चोटों के बावजूद अस्पताल में उसकी स्थिति को हल्के में लिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार—

* तीन दिनों तक कोई विशेषज्ञ डॉक्टर महिला को देखने नहीं आया।

* आवश्यक जांचें समय पर नहीं कराई गईं।

* दर्द और हालत बिगड़ने के बावजूद उसे वार्ड में ही रखा गया।

जब महिला की हालत अत्यधिक बिगड़ गई, तब उसे जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। लेकिन वहां भी परिजनों को निराशा हाथ लगी। आरोप है कि घंटों तक फाइलें बनवाने और जांच की प्रक्रिया में समय नष्ट होता रहा। सीटी स्कैन के लिए ले जाते समय महिला को तेज उल्टियां हुईं और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।



ग्रामीणों का कहना है कि यह मौत केवल मारपीट की वजह से नहीं, बल्कि इलाज में लापरवाही का सीधा परिणाम है। यदि समय पर सीटी स्कैन, विशेषज्ञ परामर्श और उचित उपचार दिया जाता, तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post