BREAKING: इंदौर दूषित पेयजल मामला, नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया हटाए गए
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 15की मौत और बहुत लोगों के बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती होने के मामले ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस प्रकरण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने खराब पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। रात होते-होते कमिश्नर दिलीप यादव को भी पद से हटा दिया गया। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश का पालन करते हुए अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को इंदौर से हटाकर भोपाल भेज दिया है। इसके साथ ही जल वितरण कार्य विभाग के प्रभारी अधीक्षण यंत्री से विभागीय प्रभार वापस ले लिया गया। जल वितरण कार्य विभाग के इंचार्ज सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से भी जिम्मेदारी छीन ली गई है.

Post a Comment