न्याय के लिए दर-दर भटकी दुष्कर्म पीड़िता, बरही थाना से महिला थाना तक नहीं सुनी गई फरियाद
कटनी : जिले में पुलिस की संवेदनशीलता और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करने वाली एक महिला के साथ दिनांक 5 जनवरी को कथित रूप से दुष्कर्म की घटना घटित हुई। पीड़िता न्याय की आस लेकर जब बरही थाना पहुंची, तो वहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी थी, इसके बावजूद उसे थाने से निराश होकर लौटना पड़ा। इसके बाद पीड़िता महिला थाना कटनी पहुंची, जहां से उसे न्याय मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आरोप है कि वहां भी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे डराया-धमकाया गया और गुमराह कर वापस भेज दिया गया।
न्याय के लिए भटकती पीड़िता इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन लगातार दो दिनों तक एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। अंततः पीड़िता ने सीएसपी कटनी से संपर्क किया, जिसके बाद पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
यह मामला न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है, बल्कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित न्याय व्यवस्था की हकीकत भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि पीड़िता को कब और किस स्तर तक न्याय मिल पाता है।

Post a Comment