*संजय नगर में बंद कमरे से पिता-पुत्र के शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप*



*संजय नगर में बंद कमरे से पिता-पुत्र के शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप*


*माधवनगर थाना क्षेत्र की घटना, आत्महत्या या हत्या—जांच में जुटी पुलिस*

कटनी। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद कमरे से पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।


*उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी थे मृतक*

माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने मीडिया को बताया कि मृतकों की पहचान विजय राय और उनके पुत्र आनंद कुमार राय के रूप में हुई है।

विजय राय एसीसी डीएवी स्कूल, कटनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और कुछ समय पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे। आनंद कुमार राय उनके इकलौते पुत्र थे।

दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी थे और वर्तमान में कटनी में विनीत तिवारी के मकान में किराए से रह रहे थे।


*कमरे से आ रही थी बदबू, शक होने पर पुलिस को दी सूचना*

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात से कमरे से तेज बदबू आने लगी थी। पड़ोसियों को जब काफी देर तक कोई हलचल नजर नहीं आई, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बुधवार सुबह उन्होंने माधवनगर थाने को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां बिस्तर पर पिता-पुत्र के शव पड़े मिले।


*खाली डिब्बियां मिलने से आत्महत्या की आशंका*

पुलिस को कमरे से कुछ खाली डिब्बियां भी मिली हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


*फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार*

पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों शवों को जिला अस्पताल कटनी भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।


*हर एंगल से जांच*

थाना प्रभारी संजय दुबे ने मीडिया को बताया कि पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क में है और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। क्या किसी तरह की आर्थिक तंगी थी? क्या कोई पारिवारिक तनाव या मानसिक दबाव था? या किसी अन्य कारण ने इस कदम के लिए मजबूर किया? इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। फिलहाल, यह घटना पूरे इलाके में शोक और सनसनी का विषय बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post