दिनदहाड़े स्टेशन के बाहर चाकूबाजी, किन्नरों के दो गुट आमने-सामने
थाने में पहले ही दी थी सूचना, फिर भी हो गई वारदात
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शनिवार शाम कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर उस समय सनसनी फैल गई, जब पैसों की वसूली के विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। यह विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दो किन्नर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित किन्नर दीप शर्मा के अनुसार, विजय उर्फ पिंकी नागवानी से जुड़े कुछ लोग खुद को किन्नर बताकर लंबे समय से उन पर दबाव बना रहे थे। आरोप है कि उनसे ₹15,000 प्रति माह की अवैध वसूली मांगी जा रही थी। मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने उन पर ₹1 लाख का 'दंड' ठोक दिया था और जान से मारने की धमकी दी थी।
शनिवार शाम इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। सरेराह हुए इस हमले में दीप शर्मा और उनके एक साथी पर धारदार चाकू से वार किए गए।
आरोपियों के नाम: पुलिस शिकायत में सोनिया, नर्गिस, पिंकी, माला, सन्नू और मुस्कान को नामजद किया गया है। घटना के बाद से कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
इस पूरी वारदात में सबसे चौंकाने वाला पहलू पुलिस की कथित लापरवाही है। पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि सुबह दी थी सूचना: पीड़ितों का दावा है कि उन्होंने सुबह ही कोतवाली थाने में लिखित शिकायत देकर अपनी जान को खतरा बताया था।
समय पर नहीं हुई कार्रवाई: पीड़ितों का आरोप है कि यदि पुलिस सुबह की शिकायत पर तत्परता दिखाती, तो शाम को यह जानलेवा हमला टाला जा सकता था।
अस्पताल से न्याय की गुहार: जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों ने पुलिस प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
"हमने पुलिस को पहले ही आगाह किया था कि हमारी जान को खतरा है, लेकिन हमारी बात अनसुनी कर दी गई।" — पीड़ित पक्ष
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि, स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई इस वारदात और पुलिस की सुस्ती ने स्थानीय कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

Post a Comment